Share this News

कोरबा पाली 23 अप्रैल 2024(KRB24NEWS):
आयुष टाइगर, श्रीमती आभा टाइगर (नर्सिंग सिस्टर, CHC पाली) एवं मनोज टाइगर (रिटायर्ड आर्मी) के सुपुत्र तथा अमीषा टाइगर (10वी मे छत्तीसगढ़ राज्य मे 10 CGPA प्राप्त कर प्रावीण्य सूची मे नाम अंकित कर पाली को गौरान्वित करने वाली) के बड़े भाई एवं डॉ एस पी खांडे (राष्ट्रीय सदस्य, विश्व मानव अधिकार सुरक्षा आयोग) के भतीजे हैं। इन्होने पाली स्थित सरस्वती शिशु मंदिर विद्यालय से कक्षा 5वी तक अध्ययन किये। कक्षा 5वी की परीक्षा मे पूरे जिले मे 6वें स्थान पर आकर इन्होने पाली को गौरान्वित किया था। इनका चयन जवाहर नवोदय विद्यालय छुरी जिला कोरबा के लिए हुआ, जहां से 6वी से 12वी तक की पढ़ाई पूरी की तत्पश्चात् इनका चयन प्रतिष्ठित आई.आई.टी. वाराणसी के लिए हुआ जहां से इन्होने खनन इंजीनिरिंग में एम.टेक. की पढ़ाई पूरी कर गेट परीक्षा उत्तीर्ण की और अब देश के महारत्न कंपनी कोल इंडिया के SECL बैकुंठपुर क्षेत्र में सेवा देने हेतु चयनित हुए हैं। अपनी इस सफलता का श्रेय इन्होंने माता-पिता, गुरुजनों एवं समस्त शुभचिंतकों के आशीर्वाद को दिया है। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
