Share this News

प्रेषक :श्रीमती कृष्णा सिंह, शोभा सिंह वी. के कलेक्शन, मिलन चौक, कुदुदण्ड, बिलासपुर

बिलासपुर 22 अप्रैल 2024(KRB24NEWS)

कुदुदंड मिलान चौक में श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ का कलशयात्रा के साथ आरंभ हुआ । कथा प्रारंभ होने के पहले दिन घर से बस्ती भ्रमण करते हुऐ देव स्थल, जल भर कर कलशयात्रा कथास्थल पहुंची। उसके बाद वेदीपुजन ,देवपुजन, के बाद श्रीमद् भागवत कथा आरंभ हुई ।

कथावाचक आचार्य पं. श्री भुनेश्वरनाथ तिवारीसागर बिलासपुर वाले हैं जो अपने मुखारविंद से कथा श्रवण कर रहे है । कथा समय दोपहर 3:00 बजे से प्रभु इच्छा तक रहेगी एवं 21 अप्रैल से चालू होकर 30 अप्रैल को हवन,शस्त्रधारा,ब्राह्मण भोजन श्राद्ध के साथ तक कथा विश्राम होगा, पंडित भुनेश्वर नाथ तिवारीसागर बिलासपुर वाले के द्वारा सभी अनुष्ठान संपादित कर रहे है ।

सहयोगी पंडित श्री चंद्रेश पांडेय आरंग ब्यास महराज , श्री अविनाश शुक्ला नेवारा वाले, है।जिसमे संगीत टीम बेलगहना क्षेत्र से गायक गोवर्धन श्रीवास जी ,तबला वादक काजू दास, एवं पेड़ वादक त्रिलोक वाकरे जी है।कथा के मुख्य यजमान , राकेश सिंह /सुनीता सिंह ,सज्जू सिंह /शारदा सिंह ,सुरेंद्र सिंह/सपना सिंह ने श्रोता व जनमानस को कथा श्रवण करने व भोजन भंडारे में शामिल होने का आग्रह किया गया है ।

श्रीमती कृष्णा सिंह पति स्व. विभिषण सिंह एवं पुत्र स्व .सतीश सिंह, पुत्र स्व.संतोष ठाकुर (सत्वेन्द्र सिंह) का वार्षिक श्राद्ध श्रीमद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञकी आयोजन किया गया है, अतः इस कल्याण मयी, प्रेम रसर्वाधिनी, कलि दोष शमनी, भक्ति एवं युक्ति दायिनी कथा रस के पान हेतु सहपरिवार सादर आमंत्रित है।

21 अप्रैल, रविवार कलश यात्रा देव आहवान गोकर्ण कथा

22 अप्रैल 2024 सोमवार परिक्षीत जन्म वराह अवतार कथा

23 अप्रैल 2024मंगलवार कपिलदेव उपाख्यान ध्रुव चरित्र

24 अप्रैल 2024 बुधवार नरसिंह अवतार प्रहलाद कथा

25 अप्रैल2024 गुरुवार वानर अवतार श्री कृष्ण जन्म महोत्सव

26अप्रैल 2024 शुक्रवार रुकमणी विवाह महोत्सव

27 अप्रैल 2024 शनिवार श्री सुदामा चित्र

28 अप्रैल 2024 रविवार परिक्षीत मोक्ष एवं भागवत चढ़ौत्री

29 अप्रैल 2024 सोमवार गीता, तुलसी वर्षा , हवन ,सहस्त्र दारा- स्नान, चिकट

30 अप्रैल 2024 मंगलवार श्राद्ध, ब्राम्हण भोज आशीर्वाद विसर्जन समय कथा परायण एवं पूजन किया जायेगा