Share this News

कोरबा पाली 6 मार्च 2024(KRB24NEWS):

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पखवाड़े के अवसर पर कर्मदक्ष संस्था एवं नवा डगर फार्मर प्रोड्यूसर कम्पनी के तत्वाधान मे पाली ब्लॉक के लाफा छपराहीपारा मे महिला किसान मेला धूम धाम से मनाया गया. मेले मे मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम,अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि कुलदीप सिंह मरकाम, विशिष्ट अतिथि श्रीमती गणेशी आर्मो सदस्य कर्मदक्ष, कपिल पटेल एवं दीप बेनजी डायरेक्टर कर्मदक्ष की गरिमामयी उपस्थिति रही.जिसमे सभी दीदी को कुर्सी दौड व जलेबी दौड खेल का आयोजन भी किया गया. इस मेला मे 250 से अधिक महिला दीदी ने भाग लिया. संस्था के मार्गदर्शन में आत्मनिर्भर बन रही दीदीयों ने मिर्च खेती एवं बकरी पालन से फायदे के बारे मे अपना अनुभव बताया.

विधायक प्रतिनिधि कुलदीप मरकाम ने अपने उद्बोधन मे कर्मदक्ष संस्था से मेरा पुराना नाता है मै संस्था के कार्यो को अच्छे से जानता हुये, लोग महिला गरीब परिवार को आगे बढाने का कार्य कर रहे हैं. मुख्य अतिथि विधायक तुलेश्वर हीरासिंह मरकाम ने अपने उद्बोधन मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई देते हुए आज कर्मदक्ष संस्था महिला किसान मेला कंपनी के माध्यम से कर रही है ये बहुत ही अच्छी पहल है.भारत के मुख्य निर्माता न तो राजनेता है और न ही अधिकारी है बल्कि किसान असली निर्माता है. गरीब महिला किसान को आगे बढाने के लिए य़ह संस्था-कंपनी उत्कृष्ट कार्य कर रही है.इसमे मैं यथा संभव सहयोग करूंगा. विशिष्ट अतिथि सदस्य कर्मदक्ष संस्था सदस्य गणेशी दीदी ने संस्था कैसे आगे बढे, उसके बारे मे जानकारी दी. डायरेक्टर कर्मदक्ष दीप बेनजी ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की उपयोगिता बताई. अतिथियों द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया. संस्था द्वारा स्मृति चिन्ह भेट स्वरूप दिया गया. अतिथियों ने मेले में महिलाओं द्वारा लगाए स्टाल का निरक्षण किया. अंत में आभार संस्था के सुरेश एवं कमल भारद्वाज ने किया. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पाली टीम के समस्त सदस्य की भागीदारी रही.