Share this News

कोरबा 6 मार्च 2024(KRB24NEWS):

पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री सिद्धार्थ तिवारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक वर्मा,श्रीमती नेहा वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक दर्री श्री रविंद्र मीणा , एसडीओपी कटघोरा पंकज ठाकुर के मार्गदर्शन एवं निर्देशानुसार जनता और पुलिस के बीच बेहतर संबंध बनाने हेतु जटगा चौकी के ग्राम बरबसपुर में सजग कोरबा पुलिस के तहत साइबर क्राइम, शराब पीकर वाहन ना चलाना, बच्चो से संबंधित अपराध ,नशा नही करने गांव को आदर्श बनाने संकल्प लिया गया।

ग्रामीणों को अभियान से उठाईगिरी का शिकार होने से बचने बैंक जाने पर सतर्क रहने और विश्वासपात्र लोगों के साथ जाने जागरूक किया। साइबर क्राइम, महिला संबंधी अपराध के बारे में बताते हुए संविधान के नियमों का पालन करने पर जोर दिये।

साथ ही वाहन चलाते समय सुरक्षित सफर के लिए ट्रैफिक नियमों का पालन करने प्रेरित किये। साइबर ठगी से बचने अंजान नंबर से कॉल आने पर बैंक संबंधी गोपनीय नंबरों की जानकारी नहीं देने जागरूक किया गया।

अभियान के तहत बड़ी संख्या में ग्रामीणजन जनप्रतिनिधि जनपद सदस्य रविंद्र सिंहसरपंच नरेंद्र तंवर आदि महिला पुरुष जुटे।कोरबा सजग पुलिस के तहत जटगा चौकी प्रभारी ASI धनंजय सिंह प्रधान आरक्षक हीरावन सिंह, लीलाधर सिंह तंवर,आरक्षक मनोज आयाम संजीव कुमार, आदि उपस्थित रहे।