Share this News

वार्षिकोत्सव शिक्षण संस्थान में होना चाहिए इससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है,यही से बच्चे पढ़कर आगे देश की सेवा करते है-प्रेमचंद पटेल

ऐसे आयोजनों से बच्चों में बुद्धि, शारीरिक क्षमता बढ़ती है, बच्चों का उत्साह वर्धन,निडरता मंच एक सशक्त माध्यम है:- पुरुषोत्तम कंवर

हरदीबाजार 31 जनवरी 2024(KRB24NEWS):

स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल हरदी बाजार में वार्षिक उत्सव संपन्न हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कटघोरा विधायक प्रेमचंद पटेल रहे, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर, शाला समिति विधायक प्रतिनिधि व्यास राठौर, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मदन राठौर, श्रीमती मीरा कंवर ,जनपद सदस्य अनिल टंडन, सरपंच निशु राकेश राज, की उपस्थिति में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ बच्चों के द्वारा अलग-अलग प्रकार की मनमोहक भेष-भूषा व गाने में नृत्य और डांस करते हुए

अतिथियों सहित आयोजन देखने आते पालकों व दर्शकों का मनमोह लिया । इस दौरान विधायक प्रेमचंद पटेल ने कहा कि इस तरह से कार्यक्रम साल में एक बार होना चाहिए, जिससे बच्चों का मनोबल बढ़ता है और यही से शिक्षा ग्रहण कर आगे देश की सेवा करते हैं,शिक्षा का उद्देश्य केवल नौकरी पाना नहीं होना चाहिए । वहीं पूर्व विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने अपनी उद्बोधन में कहा

कि स्कूल के बच्चों का इस वार्षिक उत्सव कार्यक्रम होने से मन बुद्धि शारीरिक क्षमता बढ़ती है हमेशा बच्चों के उत्साह वर्धन के लिए इस तरह से कार्यक्रम होना चाहिए वहीं अतिथियों के द्वारा अपने अलग-अलग उद्बोधन में बच्चों का मनोबल बढ़ाया कार्यक्रम को

किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष चुलेश्वर राठौर ने भी संबोधित किया। इस दौरान जगदीश अग्रवाल, रघुराज सिंह उईके ,डॉ विजय राठौर , प्रमिला कंवर,विजय जायसवाल, कृष्णा पटेल, पंकज धुर्वा,मन्नु सांई राठौर,आशीष अग्रवाल,पिंटू राठौर, रामेश्वर यादव,

नरेंद्र राठौर,पप्पू राठौर,फिरोज खान, श्याम राठौर, हीरालाल अहीर, सुरेंद्र राठौर,बंटी राठौर,लक्ष्मी बंजारे, किशोर यादव,रवि राठौर, राजाराम राठौर, विनोद उपाध्याय उपस्थित थे । वही अतिथियों ने बच्चों के कार्यक्रम से प्रफुल्लित होकर नगद राशि देकर उनको सम्मानित किया ।

वहीं संस्था में विषयों में अच्छे अंक लाने वाले विषयों के शिक्षकों को विधायक प्रेमचंद पटेल के द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । संस्था की प्राचार्य श्रीमती रमा उमा निधि ने संस्था के संदर्भ में संक्षिप्त विवरण देते हुए उपल्ब्धिया बताई इस दौरान शिक्षक-शिक्षिका व पलकगण व ग्रामीण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे ।

राजाराम राठौर हरदीबाजार