Share this News

कोरबा पाली/31 जनवरी 2024(KRB24NEWS):
ग्राम पंचायत केराझरिया में पालना घर का शुभारंभ किया गया। पालना घर के खुलने से महिलाओ एवं बच्चो, में काफी खुशी देखने को मिली।परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रतिमा पाण्डे ने बताया कि पालनाघरों का कर्तव्य है कि वे बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार करें तथा समय-समय पर उनके नित्यकर्म, खाने-पीने तथा मनोरंजन की उचित व्यवस्था करें।

पालनाघर समय की माँग है और अधिक से अधिक अच्छे पालनाघर खुलने से महिलाएं निश्चित होकर अपने काम कर पाएगी। पालना घर में महिला सरक्षिकाए इन बच्चो के खान पान तथा मनोरंजन आदि की देखभाल करती है। पालना घर खुल जाने से महिलाओं की परेशानियां दूर होगी ।

बच्चों के कारण महिलाएं काम पर नहीं जा पाते। हमेशा बच्चों के पीछे लगे रहना पड़ता है। बच्चों की सारी जरूरतें पूरी करनी पड़ती है। और उनका काम उसके कारण ठप हो जाता है। नही वह अपनी जीविका कमा पाती है और ना ही वह अपने घर संभाल पाती है। और ना ही घर का काम अच्छे से कर पाती है।

पालना घर खुलने से महिलाएं निश्चित होकर अपने बच्चों को छोड़ आएंगे। जब तक वह काम करेंगी। उन्हें कोई फिक्र नहीं होगा । महिलाएं बच्चों से निश्चिंत हो जाएंगी। और वो अपने काम पर जा सकेंगी। और अपनी जीविका कमा सकेंगे और अपना घर भी संभाल सकेंगी। पालना घर उद्घाटन कार्यक्रम में जनपद सदस्य – श्रीमती शशिकला मंहत ,सरपंच – सत्यनारायण पैकराभूतपूर्व सरपंच – कपिल दास महंत,पंच राय सिंह पैकराप्रधानपाठक आर. के. चंद्राकार, शिक्षिका श्रीमती श्रृंखला वर्षा,सुभिला मिरी,पर्यवेक्षक – श्रीमती प्रतिभा सिंह आ, बा ,कार्यकताएँ – श्रीमती दुर्गा डिक्सेना,प्रमिला पैकरा,संगीता,लक्ष्मी श्रीवास्तवसभी सहायिकाएँ उपस्थित रही।
