Share this News

कोरबा पाली 19 नवंबर 2023(KRB24NEWS):

पाली तानाखार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम जी व पाली तानाखार 23 के गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी ने पार्टी के कार्यकर्ता व प्रदेशवासियों को विधानसभा चुनाव में समर्थन और सहयोग के लिए आभार जताया।

उन्होंने कहां कि बहुजन समाज पार्टी के साथ मिलकर सरकार बनाएंगे पाली तानाखार विधानसभा के आमजन व मतदाताओ को भी उनके द्वारा बधाई व धन्यवाद ज्ञापित किए । एवं सभी पाली तानाखार के मतदाताओं के तारिफ करते हुए बोले कि पाली तानाखार विधान सभा के मतदातागण जागरुक है ।

विधानसभा चुनाव में बढ़चढ कर मतदान किए। और इस विधान सभा चुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी को सभी वर्ग के मतदाताओ ने वोट दिये है जिसका आभार प्रकट करते हुए कहे कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पहले भी जन-जन के सुख -दुख में साथ- साथ रहे है और सही उदेश्य सही नीति के साथ जन- जन के सहयोग के लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी हमेशा तत्पर खड़ा रहेंगे.

आपका अपना

तुलेश्वर हीरा सिंह मरकाम संयुक्त प्रत्याशी गोंगपा एवं बसपा23- पाली तानाखार विधानसभा क्षेत्र