Share this News
हरदीबाजार17 नवंबर 2023(KRB24NEWS):
हरदीबाजार में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिला जहां नये युवा मतदान करने पोलिंग बूथ पहुंच कर पंक्ति में लग कर अपना मतदान किया ।
वहीं गर्भवती महिलाओं व बुजुर्गों, निशक्तजन, असहाय , लोगों ने लंबी पंक्ति होने पर पहले उन्हें मौका देकर मतदान कराया व अन्य मतदाताओं ने संख्या बढ़ने पर पंक्ति में बैठकर,लाईन में लग कर इंतजार कर अपना मतदान किया । वही कटघोरा विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी पुरुषोत्तम कंवर ने अपने पिता पूर्व विधायक बोधराम कंवर, माता श्रीमती श्याम बाई कंवर, धर्मपत्नी श्रीमती प्रमिला कंवर व भाई धनंजय कंवर सपरिवार सुबह 8.15 बजे पहुंच कर मतदान किया।
तो भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल ने सपरिवार रेलडबरी माध्यमिक शाला विघालय में अपना मतदान किया वहीं
इंटक जिलाध्यक्ष श्यामू जायसवाल ने अपनी धर्मपत्नी श्रीमती प्रीति जायसवाल व पुत्री अर्पिता जायसवाल वहीं
हरदीबाजार प्रेस क्लब अध्यक्ष राजाराम राठौर अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रश्मि राठौर के साथ पोलिंग बूथ पहुंच कर अपना मतदान का उपयोग किया ।