Share this News
कोरबा पाली 6 नवंबर 2023(KRB24NEWS):
नगर पंचायत पाली के वार्ड 8 निवासी अधिवक्ता दिलीप जायसवाल की मां श्रीमती दूजी बाई जायसवाल धर्म पत्नी स्व. श्री हीरालाल जायसवाल ,ग्राम – परसदा वाले का आकस्मिक निधन आज बिलासपुर में इलाज के दरम्यान हो गया है. इनका का अंतिम संस्कार गृह ग्राम परसदा में किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में स्वजन,परिजन और ग्रामीण जन उपस्थित थे।