Share this News
कोरबा/हरदीबाजार 6 नवंबर 2023(KRB24NEWS)
:- छत्तीसगढ़ यातायात महासंघ जिला कोरबा की बैठक रविवार 5 नवंम्बर को रखा गया था । जिसमें मुख्य रूप से संघ के जिलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल वह संभागीय उपाध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी सहित समस्त बस मालिक उपस्थित रहे। संघ ने अपनी इस बैठक में 8 मुख्य बिंदुओं पर विशेष चर्चा विमर्श किया जिसमें नया बस स्टैंड में वाहन संचालन,संगठन के गठन हेतु चर्चा,बैठक प्रत्येक माह के 1 तारिख से 10 तारिख के मध्य के रविवार को होना अनिवार्य है,नया बस स्टैंड में केवल यात्री बसें रहने, अन्यत्र अन्य वाहनों को बस स्टैंड से हटाने संबंधी चर्चा उपरांत नगर निगम में शिकायत करने साथ ही चालक, परिचालकों के पहले बस मालिक को छोड़कर दूसरे बस मालिक के द्वारा उसे कार्य में नहीं रखा जायेगा । जिलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने बैठक में उपस्थित सभी बस मालिकों को आदर्श आचार संहिता का पालन करने की चर्चा की गई ,यदि बस एजेंडों के द्वारा बस मालिक से दुर्व्यवहार करते पाया गया तो उस पर संघ कड़ी कार्रवाई करेंगी । इस बैठक में और विभिन्न मुद्दों पर गहन चर्चा हुई । इस बैठक में प्रफुल्ल तिवारी,अनिल शर्मा,अख्तर अली, घनश्याम राठौर,केशर स्वामी, हरिशंचंद्र त्रिपाठी,अमित त्रिपाठी,सलीम मेमन,धीरु जोगी,चंद्रदत्त जायसवाल,प्रेम स्वामी, दुर्गेश चौबे,सुशील खांडे,सुरजीत खांडे,आनंद नायडू,अभय गुप्ता,राकेश मेहरा पुष्पा राज सिंह,कैलाश चंद्र,कादिर अली, नरेंद्र साहू, विष्णु राठौर व महावीर प्रसाद सहित अन्य उपस्थित थे । जिलाध्यक्ष मुकेश जायसवाल ने बैठक में आये सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित किया और आगामी बैठक में अन्य मुद्दों पर चर्चा होने की बात कही ।