Share this News

कोरबा पाली12अक्टूबर 2023(KRB24NEWS):

डॉ. प्रशांत शर्मा नाड़ी देख कर बिमारी की सटीक जानकारी देते हैं, आॉपरेशन के बिना आयुर्वेदिक औषधियों के द्वारा बिना साईड इफेक्ट के सम्पूर्ण जीवनभर स्वास्थ्य लाभ पायेंनिम्न बिमारियों का सटीक उपचार पायें ,ह्रदय रोग, ब्लड प्रेशर शुगर, थाइरोइड मोटापा, एसिडिटी, कब्ज चर्म रोग, दमा, जोड़ो का दर्दपथरी, गुप्त रोग माइग्रेन, डिप्रेशन इत्यादि का आयुर्वेदिक पद्धत्ति द्वारा हानिरहित उपचार किया जाता है।हर किसी को, चाहे स्वस्थ हों तब भी नाड़ी परीक्षा करवानी चाहिए । पाली में 13अक्टूबर 2023, दिन- शुक्रवार ,सुबह 9बजे से शाम 4 बजे तक ,सांस्कृतिक भवन हाई स्कूल मैदान एक दिवसीय नाड़ी परिक्षण किया जायेगा। एवं पूर्व पंजीयन आवश्यक है।Appointment के लिए कॉल करे,9424150136 नाड़ी परीक्षा हेतु ढाई घंटे खाली पेट रहना अनिवार्य है.परिक्षण शुल्क 200 है।