Share this News

रजकम्मा (पाली)12अक्टूबर 2023(KRB24NEWS):
स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में प्राचार्य राजीव जोगी के मार्गदर्शन में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर छात्राओ को उनके अधिकार और कर्तव्य के प्रति जागरूक किया गया।व्याख्याता विनोद जायसवाल ने बताया कि 19 दिसम्बर 2011 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बालिकाओ के अधिकारों एवं वैश्विक चुनौतियो से निपटने के लिए 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस घोषित किया।

कुमुदिनी राम ने परिवार के मध्य जेंडर भेद से निपटने के गुर बताए।कमलेश्वरी साहू ने भ्रूण हत्या जैसी बुराइयों को दूर करने का संकल्प बच्चों को दिलाया।पुष्पक साहू ने यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते रमन्ते तत्र देवता के अनुसार बालिकाओ को पूजनीय बताया। कु जया यादव और प्रशांत अहीर ने अपने तर्कपूर्ण विचारों से सभी को प्रभावित किया।कार्यक्रम में कल्पना कुजुर,अर्चना किंडो,भोलाअहीर ,शाला नायक प्रियांशु खांडे,सिमरन,रागनी का सहयोग प्रशंसनीय रहा।
