Share this News

कोरबा /24 सितंबर 2023(KRB24NEWS):

एस जे आर फाउंडेशन की पहल पर होम्योपैथिक चिकित्सक डां भुपेन्द्र गुप्ता जी के सहयोग से हर माह के अतिमं रविवार को निःशुल्क परामर्श, बचाव उपाय निदान सहित निःशुल्क दवा हेतु निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया जा रहा जिससे इस लाईलाज बीमारी की रोगथाम की जा सके एवमं लगातार लग रहे रक्त की सभावनाओ मै कुछ दुरी निर्मित बन सके आचार विचार खानपान रहन सहन की फ्री काऊंसिल कर निःशुल्क दवा की सेवा प्रदान की गई।