Share this News
कटघोरा 6 अगस्त ( KRB24NEWS ) : किसी शायर की यह लाइनें बहुत लोगों ने पढ़ी और सुनी होगी, लेकिन कटघोरा के शुभांक वर्मा ने इसे खूब ठीक से समझा है और साबित कर दिया है कि हौसले के दम पर आसमां भी हासिल हो सकता है। दृढ़ संकल्प और हौसलों की मिसाल बने शुभांक को जी म्यूजिक ने ‘तोरे नैना’ के गाने के लिए कॉन्ट्रेक्ट साइन किया है।

जी म्यूजिक एंड कंपनी को उनके द्वारा लिखा गाना पसंद आने के बाद उनसे संपर्क हुआ बाद में शुभांक वर्मा ने अपने द्वारा लिखे गए और भी गानों को गीत के रूप में जी म्यूजिक एंड कंपनी को सुनाया, गाना काफी पसंद आने के बाद शुभांक वर्मा शिव मंडल व उनकी टीम जोरदार एंटरटेनमेंट से जी म्यूजिक का कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ । और जी म्यूजिक छत्तीसगढ़ में अपनी आवाज में पहला गाना ‘तोरे नैना’ 7 अगस्त को सुबह 11:00 बजे जी मैसेज छत्तीसगढ़ के यूट्यूब चैनल में रिलीज होने जा रहा है। जिसमें सिंगर शुभांक वर्मा बतौर एक्टर, कंपोजर, सिंगर व राइटर के तौर पर नजर आएंगे।

बतादें शुभांक वर्मा कटघोरा जिला कोरबा छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। शुभांक वर्मा को शुरू से ही संगीत का शौक रहा है। इन्होंने 2008 में वॉइस ऑफ कोरबा, 2012 में वॉइस ऑफ छत्तीसगढ़ रनर अप, और ढेरों सिंगिंग कंपटीशन के विजेता रहे हैं। शुभांक वर्मा बतौर सिंगर ज़ी म्यूजिक छत्तीसगढ़ी में इससे पहले कोई भी सिंगर कोरबा जिला से नहीं हुआ है। गाना पसंद आने के बाद सिंगर स्वप्नील जयसवाल ने ज़ी म्यूजिक छत्तीसगढ़ी में गाने के लिए उनके गीत का चयन किया बतौर राइटर यह अवसर उनके लिए बहुत बड़ी उपलब्धि रही। इससे पहले स्थानीय लोगों की मदद से अपने खुद के यूट्यूब चैनल पर अपने द्वारा लिखे गए दो गानों को गीत के रूप में पेश किया था।

