Share this News
कोरबा 06 अगस्त (krb24news):जिले में लागू सख्त लॉकडाउन को लेकर पिछले दिनों जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स व दूसरे व्यापारिक संगठनों ने जिला कलेक्टर से व्यावसायिक गतिविधियों में छूट और राहत दिए जाने की मांग की थी. संगठन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर से मुलाकात करते हुए अपनी मांगों का एक ज्ञापन भी उन्हें सौंपा था. जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने आज इस मसले पर कलेक्टोरेट कार्यालय में एक बैठक आयोजित की थी. बैठक में जिले के पुलिस और प्रशासन के उच्चाधिकारियों ने हिस्सा लिया साथ ही अलग-अलग व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भी इस बैठक में शिरकत की.
बैठक के पश्चात जिला कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने व्यापारिक संगठनों की मांगों पर अपनी सहमति दे दी है. उन्होंने इस बात का ऐलान किया है कि कोरबा जिले के जिन निकायों में सख्ती के साथ लॉकडाउन लागू किया गया था वहां के कारोबारियों को राहत देते हुए उन्हें अब 10:00 के बजाय दोपहर 3:00 बजे तक व्यावसायिक संचालन की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए उन्हें कोविड प्रोटोकॉल्स का कड़ाई से पालन करना होगा साथ ही सोशल डिस्टेंस और मास्क भी अनिवार्य रूप से धारण करना होगा. यह फैसला आम राशन की दुकान, पेट्रोल पंप,दवा दुकानें और सब्जी व्यवसायियों के साथ सभी कारोबारियों लिए प्रभावशील होगा.