Share this News

रजकम्मा(पाली) 5 सितंबर 2022(KRB24NEWS):
आत्मानन्द गवर्मेन्ट हाई स्कूल मदनपुर में छात्र-छात्राओं के द्वारा शिक्षक सम्मान का रंगारंग आयोजन किया गया।सर्वप्रथम प्राचार्य राजीव जोगी ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता विनोद जायसवाल, पुष्पक साहू,कुमुदिनी राम,कल्पना कुजुर ने राधाकृष्णन की तस्वीर पर तिलक रोली एवम पुष्पांजलि अर्पित कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया।स्वागत की कड़ी में विद्यार्थियों की ओर से समस्त स्टाफ को तिलक रोली,नारियल एवं गुलदस्ता भेंट किया गया।

विशिष्ट अतिथि वनविभाग चैतमा रेंजर दिनेश कुर्रे, प्रधान पाठक रवि चंद्रा, कांति कुर्रे एवं अर्चना किंडो ,भोला अहीर का सम्मान छात्र परिषद की ओर से किया गया।छात्र -छात्राओं ने भाषण,कविता औऱ गीत के माध्यम से शिक्षको को राष्ट्रनिर्माता बताया।प्राचार्य जोगी ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए राधाकृष्णन की जीवनी पर प्रकाश डाला।व्याख्याता विनोद जायसवाल ने गुरु की महिमा का गुणगान करते हुए छात्रों को बेहतर भविष्य के लिए उनके बताए मार्गो पर चलने को प्रेरित किया।पुष्पक साहू ने सरल और सहज अंदाज में गुरुजी और सरजी की मार्मिक व्याख्या की।

रवि चंद्रा ने राधाकृष्णन की विद्वता का संस्मरण सुनाते हुए उन्हें आदर्श शिक्षक बताया।तत्पश्चात उपस्थित शिक्षिकाओं ने राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर केक काटकर महान विभूति के प्रति सम्मान प्रकट किया।

कार्यक्रम का संचालन शाला उपनायक प्रशांत अहीर ने एवं आभार शाला नायक प्रियांशु खांडे ने किया।
