Share this News

हरदीबाजार 5 सितंबर 2022(KRB24NEWS):
ग्राम आमगांव के रामनगर(दर्रा खाचा) मोहल्ला में संतान की दीर्घायु कामना के लिए माताएं निर्जला व्रत रखकर हलषष्टी व्रत (कमरछट) पूजा किया गया तत्तपश्च माताओ ने अपनी संतान की पीठ पर पोता मार कर दीर्घायु की कामना किया इस दौरान महाराज विनोद उपाध्याय जी के द्वारा विधि विधान से पूजा करा कर कमरछट की छह कथाएं माताओं को सुनाएं।

इस दौरान उपस्थित संध्या राठौर,बिंदु उपाध्याय,ममता राठौर, अनुसुइया राठौर,राधा राजवाड़े,ज्योति राठौर,मनीषा उपाध्याय,फूल बाई राजवाड़े,प्रभा यादव,चंद्र कला कश्यप,राधिका यादव ,दोमेश्वरी श्रीवास,भगवती यादव,सरोजनी ,ज्योति राठौर,गंगा राठौर सहित आस पास के महिलाए संतान के दीर्घायु कामना के लिए निर्जला हलषष्ठी (कमरछट) व्रत रखा गया इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में रिया, दीपक, शिल्पी, शिवा, जतिन उपाध्याय, राजेश राठौर,लालचंद राजवाड़े ,रामप्रताप राठौर, रामप्रसाद राठौर श्रावण राठौर रहा ।
