Share this News

कोरबा कटघोरा29 अगस्त 2023(KRB24NEWS):

नेशनल हाईवे 130 में गोंगपा द्वारा किये गए चक्काजाम से जहां लगभग 6 घण्टे आवागमन पूरी तरह बन्द रहा। वहीं रक्षाबंधन त्योहार को लेकर अपने घर जाने वाली बहनो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बिलासपुर से अम्बिकापुर की ओर जाने वाली बसों के पहिये घण्टों थमें रहे। इस दौरान कुछ महिलाओं ने प्रशासन पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए था ।

हम लोग राखी में घर जा रहे थे और यहां पर आने से चक्काजाम में घण्टों से फंसे रहे यहां पर न पानी मिल पा रहा थी और न ही खाने का सामान, बच्चे भी भूख की वजह से रो रहे थे।