Share this News

हरदीबाजार28 अगस्त 2023(KRB24NEWS):

:- इस वर्ष सावन में पुरुषोत्तम मास जुड जाने से सावन दो माह का हो गया,आज सोमवार के अंतिम सोमवार होने के शुभ अवसर पर हरदीबाजार शांतिनगर स्थित स्व.कंचन बाई राठौर की स्मृति में निर्मित शिव मंदिर में शिव भक्तों का पूजा अर्चना करने सुबह से ही तांता लगा रहा,

सभी ने शिव जी की विशेष पूजा अर्चना कर आशिर्वाद लिया । इस दौरान मंदिर संयोजक राजाराम राठौर ने मंदिर में पूजा अनुष्ठान करने आने वाले शिव भक्तों को प्रसाद का वितरण किया गया ।

हरदीबाजार राजाराम राठौर