Share this News

कोरबा पाली 28 अगस्त 2023(KRB24NEWS):

दुनिया टिकी है, कुछ सत्यवादी, निष्ठावान, दानदाता के बल पर । आज के समय ऐसा होना बहुत मुश्किल काम है। लेकिन ऐसे व्यक्ति भी दुनिया में विद्यमान है। जितना हो सके प्रशंसा कम है उनके लिए। ऐसे ही माध्यमिक शाला – रंगोले (पाली) जनशिक्षा केन्द्र धौराभाठा, विकासखंड-पाली – में पदस्थ

गरीब वर्ग के भृत्य रविशंकर यादव ने एक सिटेक्स की व्यवस्था कर पूरे फिटिंग, नल, सीमेंट कार्य, इन सब कार्य में लगभग 14500 रुपये खुद खर्च कर पानी की व्यवस्था किए। यह सब कर उन्होने एक मिशाल कायम किये है । इसी तरह मा. शा. रंगोले संयुक्त और प्रा. शा. नर्सरीपारा जो एक ही अहाता के अंदर स्थित है, में किचन गार्डन लगभग 1.5 डिस्मिल जमीन में लगाया गया है। अनेक प्रकार के फसल उगाये हैं। उन्हें देखते ही बनता है, वही स्कूल में खुद लगाए गए सब्जी को तोड़कर पकाया भी जा रहा है। इस गार्डन का देखरेख भी रविशंकर यादव के द्वारा बड़े लगन से किया जा रहा है। संयुक्त मा. शा. रंगोले एवं प्रा. शा. नर्सरीपारा, परिवार की ओर से बहुत-बहुत धन्यवाद एवं शुभ कामना दी गयी। भगवान से प्रार्थना है कि रविशंकर यादव एवं उनके परिवार उत्तरोत्तर प्रगति करें, आगे बढ़े।