Share this News

कोरबा पाली 27 अगस्त 2023(KRB24NEWS):
रामकृष्ण मिशन के संत ,समाज सुधारक, शिक्षाविद,वनवासियों के उत्थान कर्ता,स्वामी आत्मानंद के पुण्यतिथि पर स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय लाफा, में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सहयोग से श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन जनपद सदस्य लाफा,नारायण सिंह ,कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा, छात्रवासी छात्र, दुपट्टाचौक लाफा के छात्र-छात्राओं की गरिमामई उपस्थिति में साला प्रांगण में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन कर अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ,

इस अवसर पर जनपद सदस्य नारायण सिंह ने स्वामी जी के समाज सुधार के लिए किए गए कार्यों का याद करते हुए ,विशेष कर वनवासियों के लिए किए गए उनके कार्यों का गुड़गान करते हुए, दिव्य आत्मा को अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया ,तो व्याख्याता चंद्रा ने स्वामी जी को बहुमुखी प्रतिभा का धनी बताते हुए, तुलेंद्र से स्वामी आत्मानंद बनने तक की जीवन गाथा का जिक्र करते हुए, नागपुर में एमएससी की पढ़ाई के दौरान रामकृष्ण मिशन आश्रम में रहते हुए, स्वामी विवेकानंद दर्शन का उनके जीवन पर पढ़ने वाले प्रभाव ,

आई ए एस की प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण होने के बाद भी स्वामी जी के मानव सेवा के प्रति लगाव एवं वैराग्य की भावना की ओर बढ़ने एवं पूरा जीवन समाज के लिए समर्पित करने की दृढ़इच्छा, रायपुर में विवेकानंद आश्रम की स्थापना के प्रति उनकी जीवटता का उल्लेख करते हुए,स्वामी जी को कुशाग्र बुद्धि के साथ ही, प्रेम ,दया, करुणा की प्रतिमूर्ति बताते हुए ,उनके परोपकार, संघर्षमय , समाजझित,सार्वजनिक , निःस्वार्थमय जीवन से उपस्थित छात्र-छात्राओं से सीखने का आह्वान किया, आयोजन को सफल बनाने में स्वयंसेवक नितेश, नितिन ,पुष्पेंद्र ,देवेंद्र, देव सिंह, राजेश, त्रिभुवन, शिवराज, आदि का सहयोग रहा,
