Share this News

रजकम्मा (पाली)26 अगस्त 2023(KRB24NEWS):
आत्मानंद हाई स्कूल मेंप्रत्यक्ष और गुप्त मतदान से निर्वाचित छात्र परिषद का शपथ ग्रहण माननीय जनपद सदस्य नीलेश यदु के मुख्य आतिथ्य,चैतमा प्राचार्य एच् आर निराला ,पूर्व सरपंच सत्यनारायण ध्रुव के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य राजीव जोगी ने किया।

सर्वप्रथम अतिथियों ने सरस्वती पूजन किया,नंदिनी और श्वेता ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।प्राचार्य जोगी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियो को बधाई दिया।प्राचार्य निराला ने चुनाव प्रक्रिया को बखूबी समझाया।

सत्यनारायण ध्रुव ने सभी को छात्र हित मे कार्य करने को कहा।मुख्य अतिथि के आसंदी से नीलेश यदु ने बताया कि पदों को प्राप्त करना आसान पर उस पद के साथ न्याय करना कठिन है।छात्र जीवन से ही नेतृत्व क्षमताओं का विकास भविष्य के लिए सुखद संदेश होता है।आप के कार्य शरीर के मुख के समान होने चाहिए,जो सभी अंगों का पालनपोषण करता है।अगले चरण में अतिथियों ने निर्वाचित पदाधिकारियों का बैज लगाकर सम्मान किया गया।तदुपरांत सबको पद औऱ गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के वरिष्ठ व्याख्याता विनोद जायसवाल ने एवं आभार कुमुदिनी राम ने व्यक्त किया।कार्यक्रम में अनिल ध्रुव,नेमसिंह, पुष्पक प्रसाद साहू,कमलेश्वरी साहू,कल्पना कुजुर,भोला अहीर सहित पालक और विद्यार्थी उपस्थित थे।
