Share this News

कोरबा पाली 25 अगस्त 2022(KRB24NEWS):

छत्तीसगढ़ पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल पाली में यूथ क्लब का गठन किया गया इस अवसर पर चुनाव अधिकारी श्री महावीर प्रसाद जायसवाल जी व्याख्याता एवं शिक्षाविद प्राचार्य डॉक्टर गजेंद्र तिवारी सहित यशवी शर्मा संतोषी केवट ,संतोषी नेताम, रुखसाना बानो अनीता मरकाम ,बॉबी सिंह ,चंद्रप्रभा तंवर, नमिता राय,सुभाष डिक्सेना ,श्री उमेश कुमार पटेल के समक्ष चुनाव संपन्न हुआ शिक्षा के लिए कार्य करने का संकल्प छात्र-छात्राओं को सहयोग करने

, शैक्षणिक कार्य को गति देने एवं अनुशासन इस क्लब का मुख्य उद्देश्य है इस क्लब द्वारा यूथ पदाधिकारी की घोषणा की गई जिसमें अध्यक्ष कुमारी काजल गढ़ेवाल , उपाध्यक्ष कुमारी दिव्य मरकाम, कुमारी साधना तंवर, सचिव आकाश कुंभकार, कोषाध्यक्ष कुणाल मरकाम बनाए गए कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कुमारी अंजली पांडे, कुमारी आशा परवीन ,कुमारी अदिति पटेल ,नमी कंवर ,कुमारी लक्ष्मी नेहा गढ़ेवाल ,विकास पांडे, कुमारी श्रद्धा निशा नेत्री ,कुमारी माही ,कुमारी देविका ,कुमारी प्रियंका ,कुमारी मुस्कान ,कुमारी मनीषा ,सानिया पटेल, कुमारी आरती, अंश जगत, इशिता बंजारा ,

अनुष्का रतिया ज्योति गदेवाल तन्वी तंवर आंचल कंवर पूर्व पटेल श्रेया सिंह समीर कुमार मानसी गिरी नामी कंवर हर्षित शिंदे मितेश गदेवाल कुमारी नूपुर डिक्सेना, अनुराधा पटेल चुने गए संस्था प्रमुख द्वारा समस्त चुने गए पदाधिकारी को अनुशासन में रहकर साला की गतिविधियों को सुचारू रूप से सहयोग करने की बात कही है समस्त पदाधिकारी को शुभकामनाएं देते हुए उन्हें उनके कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से पहल करने पर जोर दिया गया।