Share this News

कोरबा पाली10 अगस्त 2022(KRB24NEWS):

द आर्ट आफ लिविंग परिवार विश्व धारम रक्त मित्र परिवार के तत्वाधान और सहयोग से नगर पंचायत पाली के मंगल भवन में 16 अगस्त को प्रातः 9:00 से विशाल रक्तदान महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसके लिए रक्त वीरों का पंजीयन कार्य आरंभ हो चुका है। अब तक डेढ़ सौ से अधिक रक्त वीरों ने अपना पंजीयन करा लिया है। पिछली बार भी यह आयोजन हुआ था। जिसमें पूरे क्षेत्र से बच्चे बूढे युवा महिला पुरुषों ने बढ़-चढ़कर रक्तदान करते हुए इस आयोजन को अभूतपूर्व और ऐतिहासिक बना दिया था। इससे उत्साहित होकर पुनः इस आयोजन को अविस्मरणीय बनाने जोर शोर से तैयारी चल रही है।