Share this News

कोरबा पाली 6 अगस्त 2022(KRB24NEWS):
पाली के मंगल भवन में कल रविवार 6 अगस्त को प्रातः 1:00 से 3:00 बजे तक किसान संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। य़ह कार्यक्रम प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के पिता श्री नन्द कुमार बघेल (राष्ट्रीय अध्यक्ष मतदाता जागृति मंच) के मुख्य आतिथ्य एवं विमल साहू (जिला अध्यक्षOBC कांग्रेसजिला बलौदाबाजार)की अध्यक्षता में होगा। क्षेत्र के समस्त किसान बंधुओं आम जनता को उक्त कार्यक्रम में उपस्थिति की अपील किया गया है
