Share this News

कोरबा पाली 6 अगस्त 2022(KRB24NEWS):

पाली के वनांचल क्षेत्रों में मलेरिया के प्रकोप की शिकायत और मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है और गांव में जाकर शिविर लगाकर प्रभावितों का त्वरित जांच, इलाज और दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। पाली स्वास्थ विभाग की टीम आज सुदूर वनांचल सोनईपुर और लाफा गांव पहुंची।

जहां शिविर लगाकर प्रभावितों का इलाज किया। डोर टू डोर सर्वे कराकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। रक्त के सैंपल लिए गए और दवाइयों का वितरण किया गया। इसके अलावा ग्रामीणों को मलेरिया से जागरूक करने, मलेरिया की रोकथाम, बचाव हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

ग्रामीणों को मच्छरदानी का वितरण भी किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने गांव में स्वच्छता बरतने जल भराव रोकने सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करने आदि अन्य सावधानी बरतने की अपील की है।

साथ ही किसी को भी संक्रामक रोग जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत ब्लड टेस्ट कराने ,नजदीकी स्वास्थ्य कर्मियों से संपर्क करने का आह्वान भी किया गया।