Share this News

कोरबा पाली 4 अगस्त 2022(KRB24NEWS):

नगर पंचायत पाली के युवा कांवरियों का जत्था बोल बम यात्रा पर आज प्रातः नगर के प्राचीन शिव मंदिर में पूजा अर्चना कर रवाना हुआ। ये कांवरिये सुल्तानगंज से कांवर में गंगा जी का जल लेकर पदयात्रा करते हुए देवघर बाबा बैद्यनाथ पर अर्पित करेंगे। इनकी यात्रा की वापसी 7 अप्रैल को होगी। इसके बाद 20 अगस्त रविवार को शंकर खोला चैतुरगढ़ से पाली शिव मंदिर तक कंवर यात्रा करेंगे। इस यात्रा में धीरेंद्र जैन पप्पू ,मुकेश कौशिक, संजय जायसवाल ,किशोरी जायसवाल ,सुब्रत शर्मा,विभूति कश्यप, मुकेश गायकवाड़,मुनिया जेठवा, घनश्याम रजक,छोटू नेताम शैलेंद्र,हिमांशु मार्को, दीपक राजपूत,रमेश चंदेल, श्री डिक्सेना आदि अन्य शामिल हैं।