Share this News

हरदीबाजार 3 अगस्त 2022(KRB24NEWS):
हरदीबाजार वासी एक लंबे अर्से से कोयला लोड भारी वाहनों की आवाजाही ,धुल डस्ट कीचड़ भरी सड़क से मुक्त थे । आप को ज्ञात हो के दीपका से कोयला लोड लेकर भारी वाहन हरदीबाजार आबादी ,मार्केट से होकर ,बलौदा जाती थी ,और इन वाहनों ने इस मार्ग पर कितनों जिंदगीयां छिनी,कितनों को बेसहारा किया,किसी की औलाद,किसी की मां तो किसी का पिता,भाई,बहनों को अपने भारी वाहनों के चक्कों के नीचे रौंद कर जिंदगीयां छिनी । एक ओर क्षेत्र के त्रस्त ग्रामीण व जनप्रतिनिधि सड़क की दुर्दशा को लेकर सड़क जाम ,धरना प्रदर्शन जैसे न जाने कितनों आंदोलन हुए और जब दीपका हरदीबाजार मार्ग को खोद कर कोयला उत्खनन करना था तब दीपका हरदीबाजार बाईपास आमगांव ग्राम के खाली होते बनाया गया ,तब जाकर लगभग 5-6 वर्षों से हरदीबाजार वासी कोयला लदी भारी वाहनों के आवाजाही बंद होने से खुश थे । वहीं आज पुन: ग्रहण की तरह रेंकी स्थित एसव्ही पावर प्लांट व कोयला वाशरी के शुरु होते ही कोयला लोड भारी वाहनों की आवाजाही शुरु हो गई ,जो निश्चित ही हरदीबाजार वह क्षेत्र की आबो हवा को दूषित करने का काम कर रही है ।

इन वाहनों की आवाजाही सराईसिंगार बजरंग चौक,पुलिस थाना ,बस स्टैंड,कालैज चौक,रेंकी चौक से होकर पावर प्लांट पहुंच रही है । जो पुरी तरह से व्यस्त हैं, बस स्टेंड,मुख्य मार्केट,शराब दुकान,सभी स्कूल,कालेज छात्रावास,तहसील कार्यालय, पंजीयक कार्यालय,बिजली आफिस सहित अन्य पब्लिक प्लेस है । अब देखना है कि जिम्मेदार लोग इस दिशा में क्या कदम उठाते हैं या किसी दुर्घटना का इंतजार रहेगा,यदि समय रहते इन भारी वाहनों की आवाजाही इस मार्ग से बंद नहीं कि गई तों किसी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता ।

