Share this News

हरदीबाजार 29 जून 2022(KRB24NEWS):

विकासखंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम रलिया शासकीय हाई स्कूल में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमती प्रभा सिंह तवर सभापति जनपद पंचायत कटघोरा व जिलाध्यक्ष महिला कांग्रेस कोरबा ग्रामीण, श्रीमती बेबी कुमारी तंवर सरपंच,रलिया हाई स्कूल के एसएमडीसी अध्यक्ष राम नारायण पटेल, घासीराम कामरो,कृपाल कमरों, मोती दास मानिकपुरी, दिलराज सिंह तंवर सहित अन्य गणमान्य नागरिक गण उपस्थित रहे ।

अतिथियों द्वारा नव प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर, फूलों की माला बनाकर, व मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया । इसके फलस्वरूप गणवेश एवं पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया, शाला के नोडल प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल रलिया बी. एल. लहरे द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों के लिए शासन के विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला गया, प्रवेश उत्सव के उद्देश्यों को विस्तार से बताया गया माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक विजय कुमार द्वारा विस्तृत रूप से विभिन्न योजनाओं को बताते हुए अतिथियों का आभार ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्राचार्य बी एल लहरें द्वारा किया गया इस अवसर पर संकुल समन्यवक श्रीमती श्रीमती लक्ष्मी केवट , राजकुमार सोनवानी, अरुण कुमार बघेल, नंद कुमार श्रीवास,देवानंद कंवर, नंद कुमार राजेंद्र खरे ,मुन्ना कुमार एम एम तिर्की, अल्मा केरकेट्टा अनीता बंजारे एवं गायत्री देवी भारद्वाज, चैतराम पाटले, विजय राठौर, सहोदरा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

हरदीबाजार राजाराम राठौर