Share this News

कटघोरा29 जून 2022(KRB24NEWS):

-आषाढ़ शुक्ल द्वितीया को नगर भ्रमण करते हुए अपनी मौसी के घर आठ दिवस बिताने के बाद आज बहन सुभद्रा और दाऊ बलराम सहित वापस अपने धाम को रवाना हुए। रथ यात्रा की वापसी पवन मोटर गैरेज के संचालक अशोक जायसवाल के निवास से शुरू हुई।नौ दिवस प्रातःकालीन एवं संध्याकालीन पूजा अर्चना आरती के उपरांत हवन और भोग भंडारा के विशाल आयोजन के उपरांत श्रद्धालुओं ने भगवान जगन्नाथ,बलराम और बहन सुभद्रा को रथ में बैठाकर भजन कीर्तन के साथ सकुशल वापस धाम तक पहुँचाया।वापसी यात्रा में आतिशबाजी के साथ नगरवासियों ने जगह-जगह पूजा अर्चना कर गौरवशाली परंपरा का निर्वहन किया।

रथ की रस्सी को खींच अपने आप को धन्य करने की लगभग होड़ सी दिखी।सनातनी महिलाओं का अपारउत्साह पुरुषों से अधिक दिखा।पुजारी शुकलाल यादव ने बताया कि पद्मपुराण के अनुसार ऐसी मान्यता है कि बहन सुभद्रा के नगर भ्रमण की इच्छा को पूर्ण करने के लिएभगवान जगन्नाथ बलराम के साथ रथ में निकले थे।प्रभु कृपा से उसी परम्परा को जीवंत करने का प्रयास जारी है।