Share this News

हरदीबाजार 28 जून 2022(KRB24NEWS):

जनपद पंचायत कटघोरा में कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर ने अपने मद से 6 ग्राम पंचायतों जिसमें मोहनपुर,चाकाबुड़ा बतारी, हूंकार,सिंघाली,अरदा में पानी टैंकर का वितरण किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने पूजा-अर्चना कर श्रीफल तोड़ कर पानी टैंकर का वितरण संबंधित ग्राम पंचायत प्रमुखों को किया गया । इस दौरान विधायक श्री कंवर ने संबंधित पंचायत प्रमुखों को गर्मी के दिनों व समाजिक कार्यों में क्षेत्र में स्वच्छ पानी पिलाने का जिम्मा सौंपा है।

जिससे क्षेत्र के लोगों को राहत मिल सके इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शिवकला कंवर, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लता मुकेश कंवर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी कटघोरा विरेंद्र राठौर, जनपद उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर,मदरसा बोर्ड के सदस्य डा.शेख इश्तियाक, सदस्य बीज निगम आयोग रमेश अहिर, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी कटघोरा गोरेलाल यादव, जिला अध्यक्ष युथ कांग्रेस विकास सिंह,सत्या कंवर सहित अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे।

हरदीबाजार राजाराम राठौर