Share this News

कोरबा पाली 24 जून 2022(KRB24NEWS)
गोडवाना गोंड़ महासभा रतनपुर पाली गढ़ की बैठक दिनांक 25/ 6/2023 दिन रविवार को सायंकाल समय 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक स्थान पाली के जय बड़ादेव शक्ति पीठ स्थल स्थित गोंडवाना भवन में रखा गया है अतः गोंडवाना गोंड़ महासभा रतनपुर पाली गढ़ के कौशल सिंह राज के द्वारा समस्त पदाधिकारी एवं समस्त समाज प्रमुख से अनुरोध है कि आप सभी लोग समय पर पहुंच कर बैठक को सफल बनाने का कष्ट करें ।
