Share this News

हरदी बाजार 24 जून 2022(KRB24NEWS)
:कोरबा जिला का प्रथम महिला सचिव जो 8/11/1995 में चयन हुई थी पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुड़ापार व बम्हनीकोना के सचिव श्रीमती संतोषी आनंद उम्र 45 वर्ष की 21 जून को निधन हो गई है, खम्हरिया निवासी फूलचंद आनंद के धर्मपत्नी थी जो की कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रही थी उपचार के दौरान बिलासपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गई जिनकी 21 /6/2023 को गृह ग्राम खम्हरिया के मुक्तिधाम में अंतिम संस्कार किया गया निधन की खबर सुनकर जनपद पंचायत पाली के अधिकारी ,कर्मकारी सरपंच सचिव सहित ग्रामीण जनों में शोक की लहर हो गई है अपनी पीछे भरा पूरा परिवार को रोती बिखलती छोड़ गई ।
विनोद उपाध्याय हरदीबाजार
