Share this News
हरदीबाजार:-21 जून 2022(KRB24NEWS):

कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के द्वारा अपने विधायक मद से ग्राम पंचायत सराई सिंगार व ग्राम पंचायत रेंकी में पानी टैंकर का वितरण किया गया ।
इस अवसर पर कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर,अध्यक्ष जनपद पंचायत पाली श्रीमती दुलेशवरी सिदार,मंडी उपाध्यक्ष कटघोरा रामशरण कंवर, विधायक प्रतिनिधि भैया राम यादव, सराई सिंगार सरपंच श्रीमती निशु राकेश राज,उपसरपंच फिरोज खान, निगरानी समिति सदस्य युवा कांग्रेस लक्ष्मी बंजारे, रेकी सरपंच व प्रतिनिधि सुंदर सिंह सरुते, सराई सिंगार सचिव गिरवर यादव व सत्या कंवर उपस्थित थे ।

हरदीबाजार राजाराम राठौर