Share this News

हरदीबाजार 21 जून 2022(KRB24NEWS):
विकासखंड पाली अंतर्गत ग्राम पंचायत रतिजा में 27.20 लाख की लागत से होने वाले निर्माण कार्यों सी.सी रोड निर्माण 5.20( मुख्यमंत्री समग्र विकास) सामुदायिक भवन 20.00 लाख(खनिज न्यास मद) एवं पचरी निर्माण 2.00 लाख(विधायक मद) का कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर के कर कमलों से भूमि पूजन किया गया l सर्व प्रथम विधायक श्री कंवर ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैल्य चित्र पर पुष्प अर्पित कर पूजा-अर्चना कर श्री फल तोड़कर विकास कार्यों का शिलान्यास किया, विधायक श्री कंवर ने क्षेत्र में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों सही समय पर पूरा करने व गुणवत्ता में किसी प्रकार का समझौता न करने की बात कही जिससे लोगों को उपयोग करने पर काम की सराहना हो,आप सभी के सहयोग से क्षेत्र में बड़े पैमाने पर समस्या को ध्यान में रखकर कटघोरा विधानसभा में नित्य नये कार्यों से जो विकास हो रहा है,उससे निश्चित ही आने वाले समय में आप का प्यार और सहयोग निश्चित मिलेगा ।

कार्यक्रम में पुष्पेंद्र शुक्ला,(ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार), भैया राम यादव( विधायक प्रतिनिधि), रामशरण कंवर(मंडी उपाध्यक्ष कटघोरा ), रमेश अहीर( सदस्य बीज निगम ),खिलावन सिंह कंवर(सरपंच रतिजा) ,अजय सिंह कंवर, रामबचन साहू, संजय कुमार साहू, दीपक कुमार कंवर, बाबू सिंह कंवर, राकेश कुमार, सोनू कंवर , कविता निर्मलकर, बसंती बाई कंवर, अन्नपूर्णा कंवर, मंगली बाई कंवर, पूर्णिमा साहू, गायत्री कंवर, दुर्गेश यादव व सत्या कंवर सहित बड़ी ग्रामवासी उपस्थित थे।
