Share this News

रायपुर में अब कोरोना पॉजिटिव लोगों के घर के बाहर भी स्टीकर और पोस्टर चिपकाए जाएंगे. इन पोस्टर्स पर कोरोना मरीज मिलने की चेतावनी लिखी होगी. जिसके बाद ना ही कोई उस घर में आएगा और ना ही कोई उस घर से बाहर जाएगा.

रायपुर 1 अगस्त ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब कोरोना पॉजिटिव लोगों के घर के बाहर भी स्टीकर और पोस्टर चिपकाए जाएंगे. इन पोस्टर्स पर कोरोना मरीज मिलने की चेतावनी लिखी होगी. जिसके बाद ना ही कोई उस घर में आएगा और ना ही कोई उस घर से बाहर जाएगा.

रायपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. जिसके लिए जिला प्रशासन सख्ती से पेश आता नजर आ रहा है. कोरोना संक्रमित के घर के सदस्यों को बाहर आने-जाने से रोकने के लिए जिला प्रशासन ने ये फैसला लिया है.

आपको बता दें पूरे राज्य में कोरोना अपने पैर पसार चुका है.राज्य में रोजाना डेढ़ सौ से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. पिछले 24 घंटो के आंकड़े की बात करें तो राज्य में 175 नए मामलों की पुष्टि हुई. प्रदेश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 8775 पहुंच चुकी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *