Share this News
कोरबा 31 जुलाई ( KRB24NEWS ) : छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। वहीं, मृतकों के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। आज भी प्रदेश में 230 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, आगामी दिनों में आने वाले त्योहारों को देखते हुए प्रशासन ने मिठाई, किराना सहित अन्य दुकानों को छूट दी है। इसी कड़ी में कोरबा कलेक्टर किरण कौशल ने मिठाई दुकानों को तीन दिन खोलने की अनुमति दे दी है।
जारी आदेश के अनुसार शहर में मिठाई की दुकानें शनिवार से सोमवार तक सुबह 6 से 10 बजे तक खुली रहेंगी। जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि दुकानदारों को सिर्फ पैकेट बंद मिठाई बेचने की अनुमति होगी। वहीं, लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का भी पालन करने का निर्देश दिया गया है।