Share this News

बेलतरा 2 अप्रैल 2023(KRB24NEWS):
शुक्रवार को मुख्यमंत्री कन्या सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना सरकंडा बिलासपुर के द्वारा लक्ष्मी नारायण यज्ञ शाला मंदिर परिसर खैरा के मंच में 31 जोड़ो का सामूहिक विवाह कराया गया। जहाँ वर एवं वधु पक्ष के लोगों के बीच विधिवत मंत्रोच्चार के साथ शादी की रश्में पूरी की गई।

विवाह के दौरान सभी के चेहरों में खुशियां झलक रही थी, महिला बाल विकास परियोजना सरकंडा बिल्हा के द्वारा बेलतरा विधानसभा क्षेत्र में 31 जोड़ी वर – वधू का विवाह विधिविधान से पूजा अर्चना व भगवान अगनि से हवन व फेरा लेकर विवाह सम्पन्न हुआ इस कार्यक्रम मे महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी पदाधिकारी व बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक रजनीश सिंह, विक्रम सिंह, श्रीराम नेताम, धनंजय सिंह ठाकुर, सत्येंद्र कौशिक, रामकुमार्, बिलासपुर एसडीएम वर्मा सर, बेलतरा तहसीलदार शशिभूषण सोनी,ओम प्रकाश चंद्रवंशी,

अनिल यादव, मनोज पटेल मुख्यमंत्री कन्या विवाह समारोह में शामिल एवं सामुहिक विवाह को देखने उमड़ी लोगों की भीड़ तथा भारी संख्या मे क्षेत्र के ग्रामीण जन उपस्थित रहे।विवाह के दौरान नए जोड़ो को उपहार स्वरूप सामान भी सौंपे गए वही नव दाम्पत्य जीवन की सुखमय शुभकामनाएं भी दी गई, इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
उमलेश जायसवाल बेलतरा :-

