Share this News

हरदीबाजार 2 अप्रैल 2023(KRB24NEWS)
विकासखंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत सलोरा (क) में 35 लाख की लागत से होने वाले विकास कार्यों का भूमिपूजन किया जिसमें सामुदायिक भवन निर्माण 15 लाख रुपये (खनिज नियास मद) व सी सी रोड निर्माण 10 लाख रुपये ( अनु. जाति. वि. प्रधि.) का भूमि पूजन किया एवं समुदायिक भवन 10 लाख(मध्य. क्षे. आदि. वि. प्राधि.)का लोकार्पण कटघोरा विधायक व उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम काँवर के श्री फल तोड़ कर एवं गैती चलाकर भूमिपूजन किया वही अपने कर कमलो से फिता काट कर नवीन समुदायिक भवन का लोकार्पण किया ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुऐ विधायक श्री कंवर ने ग्रामीणों से कहा कि गांव के विकास में प्रदेश की कांग्रेस भूपेश सरकार समर्पित है वही कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में जिस तरह से विकास हो रहे है वे निश्चित ही आप सभी लोगों का सहयोग और प्रेम है।

समय के साथ गांव की गली में आवागमन सीसी रोड़ का बनना बारिश के दिनों में कीचड़ से मुक्ति मिलेगी जिससे गांव के लोगों को आने जाने में सुविधा मिलेगी,वही समुदायिक भवन बन जाने से सभी मौसम में सामाजिक कार्यों को करने में भी सुविधा होगी ।

इस दौरान कटघोरा मंडी उपाध्यक्ष रामशरण कंवर , गोरेलाल यादव (ब्लॉक अध्यक्ष कटघोरा) ,माहेश्वरी तंवर(सरपंच), राज जयसवाल, जय कंवर, जीतू महंत, सत्या कंवर, योगेश कुमार, चेतराम, तानसेन गुप्ता, बंसीलाल केवट, रामेश्वर केवट, भरत केवट, सीताराम केवट, सुखदेव केवट, संतराम केवट, छत राम केंवट सहित बड़ी संख्या में ग्रामवसी उपस्थित थे ।
हरदी बाजार राजाराम राठौर



