Share this News
कुछ उपलब्धियाँ नम्बरों से नही आँकी जा सकती-नवीन सिंह
कोरबा पाली 29 मार्च 2023(KRB24NEWS):

कर्तव्य पथ पर चलने वाला व्यक्ति राह के कांटों की परवाह नहीं करते,अपने शाला व बच्चों के लिए समर्पण का सर्वनाम बनना इतिहास के पन्ने सुनहरे करने के समान है। संवेदनशील सरपंच श्रीमती पुष्पा मरकाम ग्राम पंचायत पोटापानी तथा शिक्षक विरेंद्र जगत (पूर्व सरपंच) के समन्वय प्रयास से आज पोटापानी माध्यमिक शाला भवन में सैकड़ों ग्रामीण पालक जनप्रतिनिधियों के बीच बच्चो का वार्षिक उत्सव/शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम पंचायत स्तर पर रखा गया।

बच्चों की सांस्कृतिक गतिविधियों की सुनहरी छटा के बीच मुख्य अतिथि श्री नवीन कुमार सिंह स्थाई शिक्षा समिति अध्यक्ष पाली, जिला पंचायत सभापति/स्थायी शिक्षा समिति के सदस्य श्री गणराज कँवर के अध्यक्षता, तथा गणमान्य व्यक्तियों के आतिथ्य में मां महाश्वेता की पूजा अर्चना धूप दीप प्रज्वलित कर किया गया।आतिथ्य स्वागत पश्चात स्थाई शिक्षा समिति के अध्यक्ष नवीन कुमार सिंह ने कहा विद्या अमूल्य धन है हमारी बेटियों को पढ़ाना और आगे बढ़ाना हमारी आदत में शामिल होना चाहिए वर्तमान में पाली विकास खंड पिछले सात वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहा है प्रत्येक प्रतियोगिताओं में पाली के बच्चे स्थान बना रहे हैं जिसका पूरा श्रेय पाली विकास खंड के शिक्षकों को जाता है जिन्होंने अवकाश के दिनों में भी छात्र छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा के लिए टिप्स दिया।

सभापति श्री गणराज कँवर ने कहा हमारा जिला प्रतियोगी परीक्षाओं में हमेशा अव्वल रहा है,और रहेगा। तत्पश्चात कई सालों से अपने ग्राम पंचायत व विकासखंड के लिए समर्पित शिक्षक श्री घुरसाय रजक के प्रबल प्रयास के बदौलत विकासखंड पाली शिक्षा के क्षेत्र में नाम कमाया है।उन्हें मंच से अतिथियों ने शाल श्रीफल मोमेंटो,साथ ही ग्राम पंचायत एवम स्थायी शिक्षा समितिअध्यक्ष दोनों के द्वारा अलग अलग प्रशस्ति पत्र से सुशोभित किया गया। श्री नवीन कुमार सिंह अध्यक्ष ने स्वयं के तरफ से 2100 रुपये का नगद श्री घुरसाय को एवम शिक्षा को बढावा देने वाला प्रेरक गीत के लिए 501 रुपये का पुरस्कार बालिकाओं को प्रदान किया गया।मंच से 4और शिक्षको को प्रशंसा पत्र का ताज पहनाया गया।उनमें श्री शांतनु कुमार लुनिया,सोनईपुर,रंगोले पाली में निःशुल्क शिक्षा देने वाले श्री शत्रुहन दास महंत,श्रीमती सुशीला महंत,श्रीमती सुनीता महंत शामिल है।इस अवसर पर उपसरपंच श्री भंवर सिंह,श्री श्यामू सलाम जनपद सदस्य, पंच श्री कम्पाल मरावी,श्री दिलराज मरकाम,प्रधान पाठक श्री एम एस राज,शिक्षक श्री डी आर रात्रे,श्री जानकी प्रताप,श्री सनत प्रजापति,आदि उपस्थित थे।संचालन सुनील जायसवाल ने किया।