Share this News
कोरबा पाली 29 मार्च 2023(KRB24NEWS):

प्रदेश के उच्चाधिकारी यदि विकासखंड के आखिरी छोर में बसे स्कूल में नियत समय से पहले पहुंचकर निरीक्षण कर ले, और दूसरी तरफ बच्चों की नन्ही मुस्कान में फिदा हो जाए संभव नहीं…। पर ऐसा देखने को मिला पाली विकासखंड के बारी उमराव संकुल के आखिरी स्कूल प्राथमिक शाला केरामुड़ा में। विकास खंड शिक्षा अधिकारी पाली श्री एस एन साहू के अगुवाई में कोरबा जिले को शिक्षा हब के रूप में परिवर्तन को लेकर भागीरथ प्रयास करने वाली डॉ0 विद्यावती चंद्राकर जी का पुष्पगुच्छ से आत्मीय स्वागत शिक्षा अधिकारी पाली श्री एस एन साहू नेआज की अपनी टीम श्रीमती तृप्ति चंद्रवंशी नोडल एवं शिक्षक सुनील जायसवाल,प्रताप राज cac के साथ किया। डॉ0 विद्यावती चंद्राकर वनांचल,सुदूर ग्राम केरामुड़ा के प्राथमिक शाला पहुंचकर शाला प्रबंधन की बैठक, उपस्थिति रजिस्टर,शौचालय, पानी की व्यवस्था,मध्यान्ह भोजन का चावल, सब्जी,की मात्रा, रसोइयों द्वारा बरती जा रही सुरक्षा,असुरक्षा, को बारीकी से निहारा।

फिर पहुंची बच्चों के बीच-पाठपुस्तक में छपे स्वयं के नाम को बच्चों से पढ़ कर बताने को कहा, बच्चों ने पढ़ लिया तो उनसे कहा यह मैं ही हूं। बच्चों की खुशी का ठिकाना नही रहा।मध्यान्ह भोजन चखा।फिर बतरा संकुल में प्राशा आवासपारा में अवलोकन किया।उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए तत्पश्चात सीधे मुख्यमंत्री शाला एवं व्यक्तिगत सुरक्षा कार्यशाला उच्चतरमाध्यमिक विद्यालय मुनगाडीह पहुंचकर करीब 3 घंटे तक प्रशिक्षण के अनछुए पहलुओं को प्रशिक्षणार्थियों के बीच संप्रेषित किया। सरकारी स्कूल किसी से कम नहीं चरितार्थ को उन्होंने सार्थक किया। आज का दिन पाली विकासखंड के बच्चों एवं शिक्षा विभाग लिए अमृत तुल्य रहा । पूरे दिन सकारात्मक ऊर्जा एवं प्रेरक वचन से सभी को हौसला देने वाली डॉ0 विद्यावती चंद्राकर उपवास रहने के बावजूद अपने कर्तव्य को सबसे आगे रखीं। इस बात से बड़ी सीख मिली।

ज्ञात हो कि संवेदन शील संचालक महोदय एस सी ई आर टी श्री राजेश सिंह राणा ने कोरबा जिले के विकास खण्ड पाली की समस्याओं को विशेष ध्यान में लाकर त्वरित समाधान करवाया, इस हेतु आभार ब्यक्त किया गया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री एसएन साहू सहायक खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनीराम मरकाम, बीआरसीसी श्री राम गोपाल जायसवाल, प्राचार्य श्रीमती निधि जायसवाल,श्रीमती प्रिया दुबे,प्रशिक्षण प्रभारी श्री गिरीश गौतम,श्रीअनिल जगत,श्री निर्मल राठौर,सीएसी मरकाम,प्रधान,श्री रामकृपाल,श्रीमती पुष्पलता भार्गव,श्री हरिश्चंद्र जायसवाल,श्री पूनम अहीर श्री गणेश कुमार मिरेन्द्रआदि उपस्थित थे।