Share this News
कोरबा 25मार्च 2023(KRB24NEWS):
कोरबा जिले के बागों थाना से लगे बैरक में बीते 9 मार्च की दरम्यानी रात बागों थाने में पदस्थ एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार की नृशंस हत्या कर दी गई थी,जिससे ना सिर्फ जिले में बल्कि प्रदेश भर में इस खूनी वारदात की चर्चा जोरों पर थी। पुलिस पर पुलिस के ही कातिल को ढूंढने का बड़ा चैलेंज था। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही थी। आखिरकार 15 दिन बाद इस बड़े मामले को सुलझाने में कोरबा पुलिस को सफलता मिल गई है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि आरोपी पास के ही ठिहाइपारा मोहल्ला के बावापारा का करन गिरी है। आरोपी को पहले शराब के मामले में जेल भेजा गया था, होली के समय डीजे बजाने को भी मृतक एएसआई नरेंद्र सिंह परिहार ने मना किया था, जिससे आरोपी काफी नाराज था। होली के दूसरे दिन जब पुलिस वाले होली मना रहे थे गुस्से में आकर हत्या की नियत से देर रात बैरक पहुंचा और टांगी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसके बाद वह भागकर नदी के पास झाड़ी में टांगी को छुपा दिया आरोपी की निशानदेही पर टांगी को जप्त कर लिया गया है आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।