Share this News
हरदीबाजार25 मार्च 2023(KRB24NEWS):
कटघोरा विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण( राज्यमंत्री ) दर्जा प्राप्त पुरुषोत्तम कंवर के अथक प्रयास से शास्त्री उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हरदीबाजार विकासखंड पाली जिला कोरबा छत्तीसगढ़ को कक्षा 9 वीं से कक्षा 12 वीं तक मुख्यमंत्री द्वारा नियमित अनुदान प्रदान करने विधानसभा में घोषणा की गई है, इस कार्य हेतु स्कूल के सभी कार्यरत शिक्षक – शिक्षिकाओं एवं कर्मचारीगण विधायक पुरुषोत्तम कंवर जी से उनके निवास जाकर मिठाई खिलाकर व बांट कर एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के प्रति ह्दय से आभार व्यक्त किये जिसमें प्राचार्य श्रीमती पद्ममिनी रात्रे,विजय साहू,चुमनलाल कुर्रे, गजाधर प्रसाद श्रीवास,मनोज कुमार कर्ष,श्रीमती ज्योति श्रीवास, सुश्री आशा पटेल,गजानंद यादव,श्रीमती लछन बाई,सचिन यादव,भूपेंद्र यादव,एवं रामेश्वर गोंड़ उपस्थित थे ।