Share this News
हरदीबाजार 26 मार्च 2023(KRB24NEWS):
उपाध्यक्ष मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त व कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर द्वारा मुरली बोईदा सड़क निर्माण, रामपुर चौंक से डिपरापारा मुरली सड़क, रामपुर चौंक सड़क निर्माण का एवं बोईदा नायक पारा,ओढ़ालीडीह सड़क निर्माण का निरीक्षण किया व ठेकेदार एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अधुरे सड़क कार्य की धीमी गति से नाराजगी व्यक्त करते हुऐ कहा कि 3 माह बाद बरसात लग जायेगा लोगों को परेशानी होगी,इसे जल्द से जल्द कराकर क्षेत्र के लोगों के लिऐ सुगम अवागमन की व्यवस्था करें । जिस पर सड़क निर्माण में लगे ठेकेदार, विभाग के अधिकारियों ने श्री कंवर को अस्वस्थ करते हुऐ,जल्द से जल्द निर्माण करने की बात कही ।
निरीक्षण के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार अध्यक्ष पुष्पेन्द्र शुक्ला, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी महामंत्री कौशल श्रीवास, मुकेश बर्मन,घासीराम नायक,सत्या सिंह कंवर,रामलाल नायक,अमन श्रीवास, गणेश नायक, PWD E दुबे,sdo रहमान, इंजीनियर पात्रे, ठेकेदार नरेश वर्मा, गेंदराम नायक आदि मौजूद थे ।वर्सन:- पुष्पेंद्र शुक्ला अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदीबाजार ने कहा कि क्षेत्र की मुख्य समस्या आवागमन सड़क की है जहा बारिस पर कीचड़,सुखे में धुल अब जल्दी ही इस समस्या से क्षेत्रवासियों को निजात मिलेगी,कटघोरा विधायक पुरुषोत्तम कंवर के अथक प्रयास से निश्चित ही पूरे कटघोरा विधानसभा का चतुर्मुखी विकास हो रहा है और होता रहेगा ।