Share this News

हरदी बाजार 9 मार्च 2023(KRB24NEWS):
ग्रामिण अंचल से पहुंचे विधायक के शुभचिंतको ने रंगो का पावन पर्व होली पर जिला कांग्रेस कमेटी कोरबा ग्रामीण अ.जा विभाग के जिला अध्यक्ष कमलेश कुमार कुर्रे ने अपने मित्रों के साथ कटघोरा विधायक एवं राज्य मंत्री पुरुषोत्तम कंवर जी के निवास हरदी बाजार पहुंच कर विधायक जी को होली पर्व पर रंग गुलाल लगा कर इस पावन पर्व की बधाई के साथ शुभकामनाएं दिए।

इस दौरान ग्राम पंचायत खम्हरिया के सरपंच सुरेंद्र सिंह आयाम,विरेन्द्र केवट ,नोहर सिंह श्याम,पंचराम,दिलीप,अभंनगिरी गोस्वामी,झाल सिंह,हेम सिंह,शांति दास, तुलसी दास,वीरू ,विष्यन्त कुमार सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।।
