Share this News
बिलासपुर10 मार्च 2023(KRB24NEWS)

छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रस्तुत बजट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तीन हजार पांच सौ रुपए एवं सहायिकाओं के लिए मानदेय में अट्ठारह सौ रुपए की वृद्धि की है। उक्त संदर्भ में छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनीता सिंह ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आगे कहा की हमारी पूरी मांगों को अभी भी ध्यान नहीं दिया गया है। कांग्रेस पार्टी के चुनाव घोषणा पत्र के अनुसार कलेक्टर दर में मानदेय देने की घोषणा की गई थी, उस पर भी विचार नहीं किया गया है। वही हमारी मांगों में शासकीय करण एवं सुपरवाइजर पद में सीधे प्रमोशन सहित पेंशन की मांग थी, जिस पर प्रदेश शासन को अभी भी विचार करना चाहिए।