Share this News
हरदी बाजार 28 फ़रवरी 2023(KRB24NEWS):

पाली वन परीक्षेत्र अंतर्गत मुरली रेंज के नेवसा पहाड़ जंगल में भीषण आग लग गई है और आग के लौह तेजी से बढ़ते हुए पूरे जंगल में फैल रहा है,रख रखाव के लिए वन विभाग की ओर से कोई भी कर्मचारी नजर नहीं आ रहा है जो कि रविवार की घटना है जो की काफी समय से आग का लौह बढ़ता चला जा रहा है।

इस ओर वन अमला अधिकारी सहित ध्यान में रखते हुए जल्द ही बढ़ती हुई आग को बुझाने का प्रयास किया जाना चाहिए ताकि वन में रहने वाले जीव जंतु सहित पेड़ पौधा नष्ट ना हो शासन की योजना के अनुसार लाखो रुपये खर्च कर जीव जंतु सहित जंगल को बचाने के लिए प्रयास किया जा रहा है लेकिन नेवसा पहाड़ के जंगल की भीषण आग को देखते हुए ऐसा लगता है कि वन विभाग की कर्मचारी इस और किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जा रहा है ।

इस ओर उच्च अधिकारियों को संज्ञान में लेना चाहिए जबकि हरदी बाजार क्षेत्र से लगे नेवसा जंगल का प्रभार महेंद्र कुमार देवांगन बीट गार्ड की देखरेख में चल रहा है जोकि एक कर्मचारी भी रखा गया है जो आग बुझाने वह लकड़ी काटने वाले को पर अंकुश लगाया जा सके इसके बावजूद आज तीन दिन गुजर जाने के बाद ही नेवसा पहाड़ जंगल की आग को बुझा पाने में नाकामयाब हुए हैं ऐसे लोगों के ऊपर विभाग द्वारा उचित कार्यवाही करें ।

हरदीबाजार विनोद उपाध्याय