Share this News

हरदी बाजार24 फ़रवरी 2023(KRB24NEWS):
पाली विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत उड़ता में चल रहा अखंड नवधा रामायण के समापन पर शामिल हुए क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल रामायण का श्रवण करने पहंचे एवं पूजा अर्चना की तथा क्षेत्र वासियों के लिए सुख समृद्धि के लिए प्राथना किये जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल ने कहा कि ऐसे आयोजन से राम की भक्ति का संचार होता है।

श्रीराम के जीवन के आदर्शों को अपने जीवन में उतारना चाहिए रामायण से हमें शिक्षा लेने की जरूरत है मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम सबके प्रेरणा स्रोत है ऐसे आयोजन से भक्ति का संचार होता है इस अवसर पर ग्राम के सरपंच प्रतिनिधि कुमार सिंह कंवर, रघुराज सिंह उईके,शिवलाल यादव,दिलीप पटेल, भारतलाल ,जयकुमार,सनत कुमार, प्रताप सिंह,भुवनप्रसाद, कन्हैयालाल, जमुना प्रसाद, ठंडा राम, रामजी, फागुन सिंह, रामशंकर, गणेश राम, बाबूसिंह,महेंद्रसिंह,रामनारायण,बेचूस ,तुलसिह,नेतराम एवं ग्राम के समस्त श्रद्धालु जन उपस्थित रहे ।
हरदीबाजार विनोद उपाध्याय


