Share this News

कटघोरा 24 फ़रवरी 2023(KRB24NEWS)
शासकीय हाई स्कूल मदनपुर में प्राचार्य जोगी की अध्यक्षता एवम सत्यनारायण ध्रुव (पूर्व सरपंच) के विशिष्ट आतिथ्य में विदाई समारोह सम्पन हुआ।अतिथियों ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से कार्यक्रम की शुरूआत की।नवमी के विद्यार्थियों ने अपने अग्रजों का सम्मान तिलक रोली एवं बुके से किया।

कु.,जया ने उनके सम्मान में भाषण प्रस्तुत किया।छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए विशिष्ट अतिथि ध्रुव ने उन्हे प्रगति पथ पर निरंतर बढ़ने का संदेश दिया।संस्था के प्राचार्य जोगी ने कहा कि कठिन परिश्रम से ही किस्मत का ताला खुलता है।विद्यालय परिवार से पुष्पक साहू,विनोदजायसवाल , कु.कुमुदिनी, कल्पना कुजूर ,कमलेश्वरी साहू ने भी विद्यार्थियो को भावी जीवन की शुभकामनाएं दी।

नवमी के छात्रों ने अपने अग्रजों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर इस पल को यादगार बना दिया।दसवी से विक्रम और विमलेश्वरी ने विद्यालय के दो वर्षों के अनुभव को बताया।दसवी के छात्रों के लिए इनडोर गेम और नृत्य का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन नंदिनी ने एवं आभार आर्यन खांडे ने व्यक्त किया।


