Share this News
हरदीबाजार 30 जनवरी 2023(KRB24NEWS):

ग्राम कोरबी छुईहापारा में दो दिवसीय गुरु पर्व का आयोजन किया गया है । इस आयोजन के मुख्य अतिथि मुकेश जयसवाल सभापति जनपद पंचायत पाली, विशिष्ट अतिथि उत्तम पटेल जनपद सदस्य प्रतिनिधि एवं उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग, श्रीमती संतोषी अशोक पाटले सभापति जनपद पंचायत पाली ,अध्यक्षता अनिल टंडन जनपद सदस्य हरदी बाजार मंचस्थ अतिथिगण के कर कमलों से कार्यक्रम का शुभारंभ किया । सबसे पहले बाबाजी के तैलचित्र एवं जैतखाम का विधिवत गुरु के द्वारा पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुरुआत किया गया कार्यक्रम में ग्राम के आसपास कई गांव के संत समाज, गुरु ,महंत एवं सतनामी समाज के पदाधिकारी बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम की प्रस्तुति समाज के बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई , अनिल टंडन ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाई कराना अत्यंत आवश्यक है चाहे क्यों ना एक समय भूखा सो जाएं पर बच्चों को पढ़ाना जरूरी है, सतनामी समाज ऐसा समाज है जो सभी समाज के लोगों को सम्मान देता है जिसके फलस्वरूप आज इस आयोजन में सभी समाज के लोग उपस्थित होकर इस कार्यक्रम को सफल बना रहे । मुख्य अतिथि मुकेश जसवाल ने कहा की बाबाजी सत के पुजारी थे सतनाम के जो संदेश है सतनाम के जो उद्देश्य है उसको हमें धारण करना चाहिए सत्य के मार्ग में चलना चाहिए और बाबा जी के जो मनखे मनखे एक समान सब मानो हम सब एक हैं जिसके परिणाम स्वरूप ही पूरे समाज में पूरे विश्व में समरसता का जो भाव केवल बाबा जी के आशीर्वाद से संभव हुआ है बाबाजी के जैतखाम के बारे में वर्णन करते हुए छत्तीसगढ़ का नाम कैसे पड़ा इसके बारे में भी विस्तृत जानकारी दिया और समाज को एक सूत्र में पिरो रखने के लिए प्रेम का भाव होना बहुत जरूरी है । इस कार्यक्रम में प्रधान पाठक स्कूल के सभी बच्चे आयोजन समिति के पदाधिकारी संत समाज समाज के बुद्धिजीवी अन्य गांव से आए हुए जनमानस समस्त ग्रामीण उपस्थित थे ।

हरदी बाजार राजाराम राठौर